Ram Mandir Bhumi Pujan: राम मंदिर भूमि पूजन निमंत्रण पत्र | Ram Mandir Invitation Card | Boldsky

2020-08-03 43

The ‘bhoomi pujan’ ceremony for the construction of Ram temple in Ayodhya will be held on August 5. Prime Minister Narendra Modi is scheduled to lay the foundation stone of the ‘Ram Mandir’. Besides, the PM, the historic event is expected to attended by several chief ministers, union ministers, saints and RSS chief Mohan Bhagwat.The invitation card, with a yellow background colour, has been prepared by the trust. The invitation card will be sent to around 200 invitees, who would grace the ground-breaking ceremony of Ram temple. The Ram Temple will be 161 feet in height and its construction is expected to be completed in around 3 to 3.5 years.

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के दो दिन पहले भगवा रंग से रंगा एक निमंत्रण पत्र का अनावरण किया गया. इस निमंत्रण पत्र में पीएम मोदी के अलावा केवल तीन लोगों का नाम है, जोकि मेहमानों की सूची में की गई छंटनी का संकेत है. कार्ड में पीएम मोदी अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ का नाम दिखाई दे रहा है. कोविड संकट के चलते इस कार्यक्रम में सिमित संख्या में ही लोग बुलाए जा रहे हैं.निमंत्रण पत्र में इन नामों के अलावा भगवान राम की तस्वीर भी है. जानकारी के अनुसार सिर्फ 150 लोगों निमंत्रण भेजा जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टेज पर भी सिर्फ पांच लोगों के बैठने का ही इंतजाम किया जाएगा. जिसमें पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और महंत नृत्य गोपालदास शामिल होंगे.

#RamMandiBhumiPujan #RamMandirInvitationCard

Videos similaires